सूत्रों के मुताबिक राकेश ने अपने घर के एंट्रेस पर तीन कैमरे लगवाए हैं। इसकेअलावा एक कैमरा किचन में भी लगवाया गया है।
आप सोच रहे होंगे कि आखिर किचन में कैमरा लगवाने की क्या जरूरत पड़गई? सूत्र बताते हैं कि किचन में कैमरा इसलिए लगाया गया है, ताकि खानाबनाने वाले कुक पर नजर रखी जा सके। रोशन फैमिली के एक करीबी सूत्र केमुताबिक राकेश अपनी फैमिली को किसी भी कीमत पर सेफ रखना चाहते हैं।जब इस बारे में राकेश से बात की गई, तो राकेश ने कहा, 'यह मामला पर्सनल है, इसलिए मैं इस बारे में कोईकॉमेंट नहीं कर सकता।
0 comments:
Post a Comment