Tuesday, July 6, 2010

रितिक के घर में कैमरा!

नहीं-नहीं रितिक रोशन अब घर में शूटिंग करने का प्लान नहीं बना रहे, बल्कि ऐसा उन्होंने अपनी फैमिली केसेफ्टी के लिए किया है। खबर है कि रोशन
फैमिली ने अपने घर के तीनों फ्लोर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए हैं।सूत्रों के मुताबिक राकेश ने काफी टाइम पहले अपने घर में सीसीटीवी कैमरालगवाने का ऑर्डर दिया था। फिलहाल उन्होंने अपने घर में अलग-अलगपजिशन में नौ सीसीटीवी कैमरा लगवाए हैं। राकेश सिर्फ घर में कैमरालगवाए हैं, बल्कि वह खुद उनकी इमेज को मॉनिटर भी करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक राकेश ने अपने घर के एंट्रेस पर तीन कैमरे लगवाए हैं। इसकेअलावा एक कैमरा किचन में भी लगवाया गया है।
आप सोच रहे होंगे कि आखिर किचन में कैमरा लगवाने की क्या जरूरत पड़गई? सूत्र बताते हैं कि किचन में कैमरा इसलिए लगाया गया है, ताकि खानाबनाने वाले कुक पर नजर रखी जा सके। रोशन फैमिली के एक करीबी सूत्र केमुताबिक राकेश अपनी फैमिली को किसी भी कीमत पर सेफ रखना चाहते हैं।जब इस बारे में राकेश से बात की गई, तो राकेश ने कहा, 'यह मामला पर्सनल है, इसलिए मैं इस बारे में कोईकॉमेंट नहीं कर सकता।

0 comments:

Post a Comment

Search Your Questions Results Trends Video Pictures Jobs