Tuesday, July 6, 2010

मैं बिना वजह दखल नहीं देता: आमिर खान

बॉलिवुड के फेवरिट 'इडियट' आमिर खान एक बार फिर से खबरों में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ऐक्टिंग की बजाय बतौर प्रोड
्यूसर अपनी फिल्म 'पीपली लाइव' और ट्विटर पर एंट्री को लेकर चर्चा में हैं। पिछले दिनों हुई मुलाकात में आमिर ने हमसे बतौर प्रोड्यूसर एक्सपीरियंस और तमाम दूसरी चीजों पर खुलकर बातचीत की :

'पीपली लाइव' के टाइटिल और फिल्म के बारे में बताइए?
यह फिल्म शहरों और गांवों में रहने वाले लोगों के बीच बढ़ते फासले के बारे में बताती है। इसे आप करप्शन का मुद्दा उठाने वाली 'जाने भी दो यारों' जैसी फिल्म कह सकते हैं, लेकिन इस फिल्म का टॉपिक अलग है। यह फिल्म हमें ग्रामीण इलाकों की सोच से रूबरू कराएगी, क्योंकि हमें उनके बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है। हालांकि स्टोरी को थोड़े मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है, लेकिन इसका टॉपिक काफी महत्वपूर्ण है।

0 comments:

Post a Comment

Search Your Questions Results Trends Video Pictures Jobs