Tuesday, July 6, 2010

बेबो संग रोमांस करेंगे इमरान!

इमरान खान की करीना कपूर के साथ फिल्मी पर्दे पर रोमांस करने की तमन्ना जल्द पूरी होने वाली है।


खबर है कि करण जौहर अपनी अगली फिल्म में इन दोनों स्टार्स को लीड रोल में साइन कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह पहली बार होगा जब इमरान और बेबो साथ काम करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होने की संभावना है। फिल्म के डायरेक्टर न्यूकमर शकुन बतरा होंगे, जिन्होंने हाल ही में धर्मा प्रॉडक्शन जॉइन किया है। गौरतलब है कि इससे पहले 'रॉक ऑन' और 'जाने तू या जाने ना' में बतौर असिस्टेंट काम कर चुके शकुन इमरान के दोस्त हैं।

सूत्रों की अगर मानें, तो इमरान ने ही करण को शकुन का नाम सुझाया है। उधर जब करण ने करीना को इस फिल्म के लिए ऑफर किया, तो उन्होंने बिना कोई सवाल-जवाब किए हां कर दी।

0 comments:

Post a Comment

Search Your Questions Results Trends Video Pictures Jobs