हालांकि फिल्म के डायरेक्टर मेजर रवि ने कुछ और प्लान बनाया हुआ था।जब सीनियर बच्चन फिल्म की शूटिंग के लिए ऊटी पहुंचे, तो मोहन लाल नेउनसे कहा कि उन्हें फिल्म में मलयालम बोलनी पड़ेगी। गौरतलब है किअमिताभ को मलयालम नहीं आती, इसलिए वह परेशान हो गए। फिल्म कीशूटिंग करके वापस लौटे बिग बी ने बताया, 'यह फिल्म थोड़ा अलग है। इसमेंमैंने एक नॉर्थ इंडियन का रोल किया है, जो एक मलयाली लड़की से शादीकरता है। इसलिए मेरा थोड़ी बहुत मलायाली बोलना स्वाभाविक था। हालांकि यह लैंग्वेज काफी मुश्किल है, लेकिन मैंने मैनेज कर लिया।'
Tuesday, July 6, 2010
जब फंस गए बिग बी!
अमिताभ बच्चन न सिर्फ बॉलिवुड बल्कि साउथ की फिल्मों में भी उतने ही फेमस हैं। यही वजह है कि हाल ही मेंसाउथ के सुपरस्टार मोहन लाल स्टार
र मलयालम फिल्म 'खंडहर' में उन्हें गेस्ट रोल के लिए बुलाया गया था।फिल्म में उन्होंने एक ऐसे नॉर्थ इंडियन का रोल किया है, जो एक मलयालीमहिला से शादी करता है। बिग बी से कहा गया था कि नॉर्थ इंडियन का रोलकरने की वजह से उन्हें फिल्म में मलयालम नहीं बोलनी पड़ेगी। इसी वजह सेअमिताभ ने फिल्म में काम करने की हामी भरी थी।
हालांकि फिल्म के डायरेक्टर मेजर रवि ने कुछ और प्लान बनाया हुआ था।जब सीनियर बच्चन फिल्म की शूटिंग के लिए ऊटी पहुंचे, तो मोहन लाल नेउनसे कहा कि उन्हें फिल्म में मलयालम बोलनी पड़ेगी। गौरतलब है किअमिताभ को मलयालम नहीं आती, इसलिए वह परेशान हो गए। फिल्म कीशूटिंग करके वापस लौटे बिग बी ने बताया, 'यह फिल्म थोड़ा अलग है। इसमेंमैंने एक नॉर्थ इंडियन का रोल किया है, जो एक मलयाली लड़की से शादीकरता है। इसलिए मेरा थोड़ी बहुत मलायाली बोलना स्वाभाविक था। हालांकि यह लैंग्वेज काफी मुश्किल है, लेकिन मैंने मैनेज कर लिया।'
हालांकि फिल्म के डायरेक्टर मेजर रवि ने कुछ और प्लान बनाया हुआ था।जब सीनियर बच्चन फिल्म की शूटिंग के लिए ऊटी पहुंचे, तो मोहन लाल नेउनसे कहा कि उन्हें फिल्म में मलयालम बोलनी पड़ेगी। गौरतलब है किअमिताभ को मलयालम नहीं आती, इसलिए वह परेशान हो गए। फिल्म कीशूटिंग करके वापस लौटे बिग बी ने बताया, 'यह फिल्म थोड़ा अलग है। इसमेंमैंने एक नॉर्थ इंडियन का रोल किया है, जो एक मलयाली लड़की से शादीकरता है। इसलिए मेरा थोड़ी बहुत मलायाली बोलना स्वाभाविक था। हालांकि यह लैंग्वेज काफी मुश्किल है, लेकिन मैंने मैनेज कर लिया।'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Categories
Business
(36)
Celebrities
(65)
Crime News
(11)
Downloads
(8)
Enter10
(96)
Govt. Jobs 4 U
(13)
Health and Relationships
(28)
Hot and Sexy Models
(5)
Life Style
(26)
Nation
(55)
Politics
(20)
Science and Technology
(20)
Sports
(38)
World
(29)
सितारों की पोल
(7)
0 comments:
Post a Comment